जमुई, मई 5 -- झाझा,निज संवाददाता करीब हफ्ते भर पूर्व अपनी दो मासूम संतानों संग ससुराल से रहस्यमय ढ़ंग से गुमशुदा हुई एक महिला का अब तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है। मामला झाझा थाना के पिपरा गांव का है। महिला सुनिता देवी, पति श्रवण मंडल पिपरा गांव स्थित अपने ससुराल से बीते 28 अप्रैल से ही लापता बताई जाती है। ससुराल वालों की मानें तो महिला अपने चार व सात वर्षीय दो बेटे-बेटियों के अलावा जेवर व हजारों की रकम भी साथ ले गई है। महिला के ससुराल वाले जहां उसके बारे में उसके मायके वालों से पूछ रहे हैं और उसे व बच्चों को खोज कर लाने को कह रहे हैं। वहीं, गुमशुदा महिला की फतेहपुर निवासी मां जयमंती देवी द्वारा बीती 30 तारीख को झाझा थाना में दिए आवेदन में बेटी के ससुर रघु मंडल, सास गौरी देवी व विक्रम मंडल पर ही उसकी बेटी व उसके बच्चों को घर से भगा देने की ...