प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। इलाहााबद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग और राज्य ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्ववाधान में गुरुवार को ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय जैतली ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यशाला में छोटे-बड़े कलाकारो के साथ-साथ उनके माता-पिता भी शामिल रहे। 20 दिनी कार्यशाला के दौरान बच्चों को स्केचिंग एवं क्राफ्ट की प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंत में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्वेश पटेल, पूजा कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, शुभम कुमार कुशवाहा, राजाधिराज सिंह, प्रिया सिंह, शिवांगी पांडेय, मनु कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...