सीवान, नवम्बर 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने डिस्लेक्सिया जागरुकता माह के तहत जागरुकता रैली शुक्रवार को निकाली गई। विद्यालय व समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने डिस्लेक्सिया जागरुकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने डायट में स्थित अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों के साथ संवाद कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते हुए डायट के वरीय व्याख्याता डॉ. ओंकार नाथ मिश्र ने बताया कि रैली का उद्देश्य डिस्लेक्सिया अधिगम निर्योग्यता के प्रति बच्चों में नकारात्मक भावनाओं को दूर करना व प्रत्येक विद्यार्थी को बिना किसी भेदभाव के सीखने के समान अवसर देने के लिए जागरूक करना है। व्याख्याता सोनी तरन...