नवादा, सितम्बर 4 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 16 सितम्बर को पूरे राज्य में किया जाएगा। इसके लिए मॉप-अप राउंड 19 सितम्बर निर्धारित किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोरों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। इसको लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार समाहरणालय, नवादा के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.योगेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि 16 एवं 19 सितम्बर को जिले के सभी बच्चों और किशोरों को कृमिनाशक दवा खिलाकर कृ...