बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच, संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत सोमवार को जिले के 11 ब्लॉकों और शहरी क्षेत्रों के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट विद्यालयों, मदरसों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एक से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक दी गई। इसके साथ ही बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने, साफ पानी पीने और स्वच्छ भोजन करने की सलाह दी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि जिले में लगभग 16.62 लाख बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दवा के सेवन से कृमि संक्रमण से बचाव होता है और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आता है। नोडल अधिकारी डॉ. आरबी वर्मा ने कहा कि पेट में कृमि होने से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, कमजोरी और समुचित शारीरिक व मानसिक विकास न होन...