नई दिल्ली, अगस्त 20 -- दिल्ली में हर वर्ष डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से हजारों लोग पीड़ित होते हैं। जहां मलेरिया का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है, वहीं चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक है। इनमें भी डेंगू सबसे अधिक जानलेवा साबित होता है। इसकी चपेट में युवा और बच्चे सबसे ज्यादा आते हैं।तीन साल में 1500 से ज्यादा लोगों की डेंगू से मौत मृत्यु पंजीकरण की रिपोर्ट के अनुसार, तीन वर्षों में दिल्ली में डेंगू से 1591 लोगों की मौत हुई। इसमें से 50.72 प्रतिशत पीड़ितों की उम्र 15 से 44 वर्ष के बीच थी। इसके अलावा 24.26 प्रतिशत मृतक 14 वर्ष तक के बच्चे थे। सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के निदेशक प्रोफेसर डॉ. जुगल किशोर ने बताया कि डेंगू के चार स्ट्रेन होते हैं। एक स्ट्रेन के वायरस का संक्रमण होने पर उसके प्...