बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- बच्चों में 2 सप्ताह में तिगुना बढ़े कोल्ड डायरिया व न्यूमोनिया के रोगी पहले 14 में से 3 में मिलती थी ठंड की शिकायत, अब रोजाना 9 रोगियों का हो रहा इलाज शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में नहीं है गर्म पानी की व्यवस्था फोटो : टेबल 01 : सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में मंगलवार को टेबल पर बच्चों की जांच करते शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार व डॉ. शुषमा रंजन। टेबल 02 : सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में मंगलवार को भर्ती कोल्ड डायरिया के रोगी बच्चे की जांच करते डॉ. पंकज कुमार की टीम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में इन दिनों हालात चिंताजनक हैं। पिछले दो सप्ताह में बच्चों में कोल्ड डायरिया और न्यूमोनिया के मामलों में लगभग तिगुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प...