अलीगढ़, मई 25 -- फोटो, -भारतीय शिशु रोग अकादमी की संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने की चर्चा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय शिशु रोग अकादमी द्वारा रविवार को आयोजित संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बच्चों में होने वाले कैंसर पर चर्चा की। थैलीसीमिया रोग पर भी विचार व्यक्त किए। मैरिस रोड स्थित होटल में आयोजित संगोष्ठी में अकादमी के अध्यक्ष व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मेहरोत्रा ने कहा कि कैंसर अब लाइलाज नहीं है। यदि बच्चे को लगातार बुखार, पीलिया, वजन कम, सुनने में तकलीफ, कोई गांठ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तत्काल विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। ये बच्चो में होने वाले कैंसर के आरंभिक लक्षण हो सकते हैं, जिनका निदान संभव है। मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के डॉ. अंकुर वार्ष्णेय ने बताया कि ब्लड कैंसर, लिमफोमा, ब्रेन ट्यूमर आदि इलाज संभव है। टारगेटेड जीन थेरेपी क...