भागलपुर, अक्टूबर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग में शुक्रवार को भागलपुर समेत आधा दर्जन जिलों के डॉक्टरों के लिए एफ-आईएमएनसीआई (फैकल्टी-बेस्ड इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ नियोनेटल एंड चाइल्डहुड इलनेस) प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों को एक से पांच साल तक के बच्चों में होने वाली बीमारियों की पहचान व इसके समुचित प्रबंधन की क्षमता को बढ़ाने का गुर सिखाया गया। ताकि जिलों के सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान होने वाली शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बच्चों में बीमारियों की प्रारंभिक पहचान, आपातकालीन देखभाल, रेफरल की आवश्यकता तथा संस्थागत स्तर पर समुचित उपचार की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षण लेने वाले भागलपुर के...