गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की राहुल गार्डन कॉलोनी में बुधवार देर रात बच्चों में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राहुल गार्डन कालोनी में एसडीएम पब्लिक स्कूल के पास बुधवार शाम खेलते समय बच्चों का आपस में विवाद हो गया। लोगों ने बच्चों को समझा बुझाकर घर भेज दिया। परिजनों के घर पहुंचने पर उन्हें बच्चों में हुए विवाद की जानकारी हुई। जिस पर सायबा अपनी पत्नी शहनाज, अरमान, चिल्ली, व तीन लोगों के साथ कॉलोनी में रहने वाले मोहसिन के घर बच्चों की शिकायत करने पहुंचे। जहां दोनों पक्षों में कहासुनी में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। दोनों ओर से लाठी डंडे चलने पर लोगों ने मामले की सूचना पु...