बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल जाटान के द्वारा बच्चों में संस्कार विकसित करने के लिए संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया। मौहल्ला जाटान में सरस्वती संस्कार केंद्र का शुभारंभ हवन के साथ हुआ। संस्कार केंद्र का संचालन आचार्य विवेक करेंगे। संस्कार केंद्र की कक्षाएं प्रतिदिन सायं 4 से 5 बजे एक घंटा की रहेगी इसमें वे भैया बहन अपनी सहभागिता कर सकेंगे जो अपनी संस्कृति को समझना चाहते हैं। हवन में यजमान के रूप में राम मोहन एवं उनकी पत्नी अर्चना रहे। मुख्य यज्ञ कर्ता के रूप में चंद्रपाल ने उपस्थित सदस्यों को यज्ञ का महत्व एवं आवश्यकता के बारे में भी बताया । यज्ञ में सरस्वती शिशु मंदिर जाटान के प्रबंधक हितेश शर्मा, प्रधानाचार्य राजीव वर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संस्कार केंद्र का संचालन शिशु मंदिर एवं ...