हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बिहार शिक्षा परियोजना वैशाली के तत्वावधान में जीए इंटर विद्यालय में मंगलवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने की। कार्यक्रम के आरंभ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार ने जिला पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। डीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और प्रश्न करने की प्रवृत्ति ही उनकी प्रतिभा के सर्वांगीण विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना के पीछे कारण जान...