सुल्तानपुर, दिसम्बर 27 -- कुड़वार, संवाददाता। कुड़वार थाना क्षेत्र के भण्डरा बाजार में शुक्रवार शाम बच्चों के आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो अलग-अलग पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। अमर बहादुर तिवारी पुत्र मोतीलाल तिवारी निवासी कुबेर तिवारी ने तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि 26 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे उनके बेटे कुलदीप तिवारी व गौरव घरेलू सामान खरीदने गए थे। तभी उन पर बाजार में लाठी-डंडों से हमला किया गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। इसी दौरान एक युवक की मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ क...