बगहा, फरवरी 2 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय वर्तमान का समय ऐसा है जहां पढ़ाई लिखाई के साथ अपनी संस्कृति को समझना और राष्ट्र के प्रति समर्पण और प्रेम का भाव मन में होना बहुत आवश्यक है। विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रवाद का विकास होना भी आवश्यक है। उपरोक्त बातें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अंजनी कुमार ने कही। वे बरवत रोड स्थित वनवासी कल्याण आश्रम में बच्चों और चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे। रोटरी क्लब द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम के बीच सोशल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस क्रम में चिकित्सक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक डॉ प्रमोद तिवारी, डॉक्टर प्रदीप कुमार, सुजय कुमार सिन्हा डॉ अमिताभ चौधरी , डॉ दिलीप कुमार,अभिषेक कुमार मनस्विनी मुक्ता समेत कई चिकित्सक पहुंचे। कल्याण आश्रम में रह रहे बच्चों के सर्वांगीण विकास को देखकर...