बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में ज़ी लर्न ईस्ट क्लस्टर की निदेशक डॉ. ज़ेबा तसलीम की ओर से 26 व 27 नवंबर को विद्यालय का विशेष निरीक्षण एवं अभिभावक संवाद सत्र आयोजित किया गया। इसमें उन्होंने अभिभावकों को सलाह दी कि बच्चों को अनावश्यक मोबाइल निर्भरता से बचाएं। उनकी जिज्ञासा, रचनात्मकता एवं सीखने की इच्छा को प्रोत्साहित करें। निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा डॉ. ज़ेबा तसलीम जैसी अनुभवी एवं दूरदर्शी शिक्षाविद का मार्गदर्शन अत्यंत मूल्यवान है।अभिभावकों के साथ उनका संवाद निश्चित रूप से बच्चों के विकास में सकारात्मक बदलाव लाएगा। प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि लिट्रा नोवा और टाइनी स्टेप्स, बिग ड्रीम्स जैसे विषयों पर उनका विस्तृत मार्गदर्शन शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता को नई दिशा देगा। अभिभावकों ने इस सत्र की अ...