नई दिल्ली, मई 16 -- हर मां के दिल में अपने बच्चे के लिए ढेरों सपने होते हैं। वो चाहती हैं कि उनका बच्चा जीवन में आगे बढ़े, खुश रहे और एक सफल इंसान बने। लेकिन सिर्फ प्यार और देखभाल से ही बच्चे का उज्ज्वल भविष्य नहीं बनता। जरूरत होती है सही दिशा, अनुशासन और ऐसे नियमों की जो बच्चे को अंदर से मजबूत और आत्मनिर्भर बना सकें। मां बच्चे की पहली टीचर और पहला स्कूल होती है, ऐसे में हर मां को चाहिए कि वो अपने बच्चे के लिए कुछ नियम बनाएं। इस बात का भी ध्यान रखें कि इन नियमों को फॉलो भी पूरे डिसिप्लिन के साथ किया जाए। ये नियम अपनाने इसलिए जरूरी हैं ताकि आपका बच्चा ना सिर्फ एक अच्छा इंसान बने, बल्कि जीवन में भी ऊंचाइयों तक पहुंच सके।ईमानदारी और सच्चाई से रहना सिखाएं बचपन ही वह समय होता है जब इंसान की आदतें और सोच बनती हैं। यदि एक मां अपने बच्चे को शुरुआ...