बलरामपुर, सितम्बर 28 -- बलरामपुर, संवाददाता। गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ से आयोजित तुलसीपार्क के मां दुर्गा पंडाल में बच्चों को संस्कारी बनने की शिक्षा दी गई। बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण को लेकर आओ बचपन को संवारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार के राकेश साहू के प्रस्तुत मातृ वंदना के साथ हुआ। गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक व ट्रस्टी सतीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि हमें हमेंशा माता पिता व गुरु का आदर करना चाहिए। छोटी सी कहानी के माध्यम से बताया कि अच्छे संस्कार व अच्छी आदतें हमें अभी से अपनानी चाहिए। बच्चों में मोबाइल देखने की आदत बहुत खराब होती जा रही है इससे उनका मानसिक संतुलन खराब हो रहा है। इसलिए बच्चों को धीरे-धीरे मोबाइल का कम उपयोग करने को लेकर प्रयास करना होगा। युवा प्रकोष्ठ के सुनी...