बरेली, जुलाई 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल सेंटर फार डिसिज कंट्रोल प्रदेश में बरेली समेत तीन जिलों में 450 बच्चों में पेट के कीड़े की जांच करेगी। एनसीडीसी यह जांच मिर्गी जैसी बीमारी को कंट्रोल करने और पेट में कीड़े होने से बच्चों को होने वाली अन्य बीमारियों से बचाने के लिए करने जा रहा है। इसके लिए बरेली के साथ ही आगरा और अलीगढ़ का चयन किया गया है। पेट में कीड़े होने से बच्चों को पेट दर्द, दस्त, उल्टी जैसी सामान्य बीमारियां होने के साथ ही कुपोषण का भी खतरा होता है। भूख न लगना भी एक सामान्य समस्या हो सकती है। पेट के कीड़े मारने के लिए हर साल स्वास्थ्य विभाग बच्चों एल्बेंडाजोल दवा खिलाने का अभियान भी चलाता है। लेकिन पेट में कीड़े की वजह से जो सबसे गंभीर बीमारी बच्चों में हो सकती है, वह है मिर्गी। एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. मीसम अब्बास ने बताया कि ...