समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- द्यापतिनगर। राजकीय प्राथमिक मकतब कबई नयाटोल में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी कार्यक्रम उत्सवी माहौल में आयोजित की गई। स्कूल आने वाले अभिभावकों पर छात्रों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। एचएम मो. मेराज की अध्यक्षता व संचालन में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित करना हम शिक्षकों का दायित्व है और हम इसे पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। मौके पर अरविंद कुमार, मृत्युंजय कुमार, मो. इकराम हुसैन, असगरी खातून, मनोज कुमार एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...