हरिद्वार, अगस्त 27 -- सप्तऋषि आश्रम स्थित संस्कृत महाविद्यालय एवं गीता कुटीर हरिपुर के करीब सौ बच्चों को बुधवार को स्कूल बैग किट वितरित किए गए। इससे पहले खानपुर क्षेत्र के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। बच्चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल और अन्य जरूरी सामग्री दी गई, ताकि वे पढ़ाई के प्रति और अधिक उत्साह महसूस कर सकें। वितरण कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ व्यवस्था मंडल प्रमुख शैफाली पंड्या और व्यवस्थापक योगेंद्र गिरि सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर शैफाली पंड्या ने कहा कि उद्देश्य केवल सामग्री बांटना नहीं, बल्कि बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति जोश और आत्मबल जगाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य की भावना से भी जोड़ने की जरूरत है...