एटा, नवम्बर 11 -- मंगलवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए 2800 से अधिक बीमार पहुंचे। उपचार लेने के लिए मेडिसिन, बालरोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, ईएनटी ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। बालरोग ओपीडी में सर्दी, बुखार, निमोनिया और दौरे पड़ने वाले बच्चे पहुंचे। जिनको चिकित्सकों ने जांच कर उपचार दिलाने का कार्य किया। मंगलवार को सुबह आठ बजे के बाद से ही मरीजों का आना शुरू हो गया। रोगी पर्चा बचाने के बाद बीमार ओपीडी में पहुंचे। बालरोग ओपीडी में लगभग 250 बीमार बच्चे उपचार लेने पहुंचे, जिसमें सबसे अधिक वायरल फीवर, सांस लेने में दिक्क्त, दो-चार निमोनिया और चार-पांच दौरे पड़ने वाले बच्चे उपचार को पहुंचे। बालरोग वार्ड में मंगलवार को 15 बीमार बच्चे पहुंचे। जिसमें अधिकांश बुखार, सांस लेने में दिक्कत वाले रहे। चिकित्सक डा. गौरव ने बताया कि सर्दी लगने के ...