मुरादाबाद, जुलाई 25 -- अत्यधिक उमस भरी गर्मी के मौसम के बीच बच्चों में फूड प्वायजनिंग के केस एकाएक काफी तेजी से बढ़ गए हैं। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) की मुरादाबाद ब्रांच के अध्यक्ष डॉ.केजी गुप्ता ने बताया कि बड़ी संख्या में बच्चे पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की समस्या के साथ पहुंच रहे हैं। ये लक्षण फूड प्वायजनिंग के हैं। कहीं पर सफर करके वापस लौटने वाले बच्चों में विशेष रूप से फूड प्वायजनिंग के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। बच्चों में फूड प्वायजनिंग के केस बढ़ने का कारण फास्ट फूड जैसे बर्गर, मोमोज, चाऊमीन आदि का सेवन किया जाना बड़ा कारण बनकर सामने आ रहा है। डॉ.केजी गुप्ता ने बताया कि ये चीजें अधपकी होने और इन्हें खाने के लिए डाली जाने वाली सॉस अपेक्षाकृत खराब क्वालिटी का होना वजह बन रहा है। दरअसल, मौजूदा मौसमी परिस्थितियों में...