एटा, नवम्बर 21 -- शुक्रवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए ढाई हजार से अधिक बीमार पहुंचे। इससे रोगी पर्चा कक्ष से लेकर दवा वितरण कक्ष तक मरीजों की लाइन लगी रही। मेडिसिन, बालरोग, त्वचा रोग, नेत्र रोग, ईएनटी ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। शुक्रवार को मेडिकल कालेज के बालरोग ओपीडी में करीब 250 से 300 बीमार बच्चे उपचार लेने के लिए पहुंचे। इनको ओपीडी में डा. गौरव कुमार की देखरेख में उपचार को परामर्श दिया गया। डा. गौरव ने बताया कि वर्तमान में बुखार, सर्दी, जुकाम, खासी से प्रभावित बच्चे अधिक आ रहे है। इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, पीलिया, निमोनिया सहित अन्य बीमारियों से प्रभावित आ रहे हैं। इनको जांच कराकर उपचार को परामर्श दिया जा रहा है। चिकित्सक ने बताया कि गंभीर बच्चों को उपचार को वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। शुक्रवार को बालरोग वार्...