जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- राज्य बाल आयोग ने बच्चों में बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई है। आयोग ने कमजोर आय वर्ग के बच्चों के माता-पिता की आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया है ताकि वे अपने बच्चों का ड्रॉप आउट नहीं होने दें और अपराध के रास्ते पर जाने से रोकें। आयोग ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में बच्चों को नशे से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों पर जोर दिया। आयोग की सदस्य रूचि कुजूर, विकास दोदराजका, मिन्हाजुल हक, डॉ. आभा वीरेन्द अंकिचन ने इस मामले में जेएसएलपीएस को बच्चों के अभिभावकों को रोजगार उपलब्ध कराने पर बल दिया। साथ ही संप्रेक्षण गृह और बाल गृह की व्यवस्था में सुधार का निर्देश दिया है। बैठक में स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य, श्रम अधीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह, डीसीपीओ प्रेम प्रकाश, बाल संरक्षण इकाई की अमृता कुमारी, एम रवि शास्त्री, चिकि...