बलरामपुर, अगस्त 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। जैनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिवस के अवसर पर बीएचकेएस बाल भारती इंटर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को बाल स्वच्छता दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता पर जागरूक किया गया। कालेज प्रबंधक डॉ देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सामाजिक जागरूकता बाल स्वच्छता दिवस सप्ताह के रूप में मनाते हुए बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। डॉ राकेश चंद श्रीवास्तव ने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके, साफ-सफाई की आदतें और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। बच्चों को हाईजीन किट साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, कंघी, नेल कटर मास्क आदि आवश्यक स्वच्छता सामग्री वितरण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पंकज श्रीवास्तव व डॉ अफजाल अहमद ने बताय...