महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूलों में बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को प्रत्येक सोमवार को फल देना अनिवार्य है। लेकिन कई गांवों में प्रधान बच्चों में फल का वितरण नहीं कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 91 ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया है, जहां प्रधानों ने सात जुलाई को बच्चों को फल का वितरण नहीं किया। अब बीएसए ने इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ पत्र जारी किया है। बेसिक शिक्षा विभाग को जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक बृजमनगंज ब्लाक में 04, धानी में 04, घुघली में 05, लक्ष्मीपुर में 05, मिठौरा में 10, निचलौल में 15, पनियरा मे 10, परतावल में 12, फरेंदा में 09, सिसवा में 03, नौतनवा में 13 विद्यालयों पर बच्चों में फल वितरित नहीं किया गया। फल वि...