देहरादून, जुलाई 16 -- जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बच्चों में भी पौधे लगाने के संस्कार पर जोर दिया है। हरेला पर्व पर जलागम प्रबंध निदेशालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एक वैश्विक विषय है और इसके प्रति सभी की जिम्मेदारियां हैं। निदेशालय परिसर में सतपाल महाराज ने रुद्राक्ष, अन्य अतिथियों, अधिकारियों ने आंवला, चंपा, चीकू, हरड़, गुलमोहर, आम, अंजीर, बेल आदि पौधे लगाए। इस दौरान जलागम विभाग की त्रैमासिक पत्रिका जलागम दर्पण का भी विमोचन किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक सविता कपूर, मुख्य परियोजना निदेशक दिलीप जावलकर, परियोजना निदेशक हिमांशु खुराना, संयुक्त निदेशक डॉ. एके डिमरी, डॉ. एसके सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी दीपक भट्ट, उप परियोजना निदेशक एनएस बरफाल, डॉ. मीनाक्षी जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचाल...