महाराजगंज, जुलाई 11 -- महराजगंज। जिले के विद्यार्थियों के पेट में किस तरह की कीड़ी है? हर छह माह पर दिए जा रहे एलबेंडाजोल की खुराक का विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर किस तरह कार्य कर रहा? आदि के बारे में एनसीडी टीम जांच करेगी। डॉ. मजहर हुसैन के नेतृत्व में टीम पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय सोनरा पहुंची। विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच के बाद हर विद्यार्थी को डिब्बा उपलब्ध कराया गया। टीम ने विद्यार्थियों को सुबह में स्टूल डिब्बे में सुरक्षित करने के लिए तरीका बताया। शुक्रवार को बच्चे स्टूल लेकर स्कूल में जमा करेंगे। टीम इनके स्टूल को बीएसएल -टू लैब में लाकर जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एलबेंडाजोल की खुराक देने पर मंथन करेगी। टीम में एनएफसीजी ज्वाइंट डायरेक्टर के अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.नवनाथ प्रसाद, विजय आनंद, सरोज बाला, राहुल, ...