लखनऊ, सितम्बर 15 -- सुशील सिंह बच्चों में होने वाली दुर्लभ बीमारी पित्त की फैली नली का जटिल ऑपरेशन रोबोट से ज्यादा सुरक्षित और सफल है। इसमें सर्जरी के बाद घाव के निशान नहीं पड़ते हैं। दर्द व रक्तस्राव कम होता है। साथ ही अस्पताल में कम रुकने के साथ दूसरे अन्य जोखिम भी कम होते हैं। जबकि छोटे बच्चों में चीरा और दूरबीन के ऑपरेशन में बड़े घाव के निशान बनने के साथ रक्तस्राव, दर्द समेत दूसरी कई दिक्क्तों का खतरा होता है। पीजीआई ने सर्वाधिक 50 बच्चों की रोबोटिक सर्जरी कर यह कीर्तिमान स्थापित किया है। जर्नल ऑफ रोबोटिक सर्जरी ने इस शोध को मान्यता दी है। पीजीआई के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि यह बच्चे पेट में असहनीय दर्द और पीलिया के साथ अस्पताल पहुंचे। इनकी औसत आयु छह वर्ष थी। अल्ट्रासाउण्ड और सिटी स्कैन करने पर इनम...