जमशेदपुर, अगस्त 18 -- विद्यार्थियों में पढ़ने की निरंतर रुचि को प्रोत्साहित करने और विश्लेषणात्मक क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए सीबीएसई हिंदी और अंग्रेजी में रीडिंग चैलेंज 2025-26 का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से सभी संबद्ध स्कूलों को पत्र भेजकर बच्चों को नामित करने को कहा गया है। बोर्ड का कहना है कि रीडिंग चैलेंज से न केवल मूलभूत पठन कौशल को विकसित करने में मदद मिलती है, बल्कि उच्चस्तरीय साक्षरता कौशल जैसे जानकारी का विश्लेषण, तार्किक निष्कर्ष निकालना तथा किसी विषय की प्रासंगिकता एवं विश्वसनीयता का मूल्यांकन करने की क्षमता भी सशक्त होती है। प्रथम चरण के लिए 18 से होगा रजिस्ट्रेशन इस रीडिंग चैलेंज में सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों को क्लास 6 से 10 तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं। यह चैलेंज पूरी तरह नि:शुल्क है। अगस्त, सितंबर और अ...