अलीगढ़, नवम्बर 20 -- n शिक्षा के साथ धर्म, संस्कृति व भारतीय संस्कारों पर विशेष चर्चा n लक्ष्मी नारायण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ कार्यक्रम खैर, संवाददाता। कस्बा स्थित लक्ष्मी नारायण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को एक भव्य एवं संस्कारमय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात वातावरण भक्तिमय और सकारात्मक ऊर्जा से भर उठा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कोल रामसखी कठेरिया रहीं, जिनका विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने शिक्षा के साथ-साथ धर्म, संस्कृति और भारतीय संस्कारों के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने बताया कि बच्चों की शिक्षा तभी सार्थक मानी जाती है जब उसमें नैतिक मूल्यों, सभ्य व्यवहार, परंप...