कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। बच्चों में स्टंटिंग (नाटापन) की रोकथाम को लेकर मंगलवार को जिलेभर के सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष मापन व निगरानी अभियान चलाया जायेगा। इसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने सम्बंधित केंद्र के नोडल अधिकारियों को ग्रोथ मॉनीटरिंग प्रक्रिया की निगरानी करने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा छोटे-छोटे बच्चों में बढ़ रहे स्टंटिंग (नाटेपन) की रोकथाम को लेकर जिले के जिम्मेदारों को 15 जुलाई को अभियान चलाते हुए रोकथाम का निर्देश दिया है। अभियान अन्तर्गत स्टंटिंग वाले शीर्ष सौ आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को विशेष मापन व निगरानी अभियान चलाया जायेगा। इसे लेकर सीडीओ ने सम्बंधित आंगनबाड़ी के नोडल को निर्द...