जहानाबाद, अगस्त 5 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय कृत एलएन मिश्र उच्च माध्यमिक विद्यालय दरियापुर में स्काउट एंड गाइड के प्रवेश सोपान प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला मुख्य आयुक्त शशि रंजन शर्मा को विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुआ। इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के तहत भारत मां की झांकी सुप्रिया ने और दुर्गा मां की झांकी अनु कुमारी ने प्रस्तुत की। जबकि स्वागत गीत खुशी किरण, चांदनी, रिया सलोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षण 29 जुलाई को शुरू हुआ था। प्रशिक्षण के दौरान छात्र छात्रों को शारीरिक बौद्धिक जीवन जीने की कला, अनुशासन, देश भक्ति से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला मुख्य आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि बच्...