आदित्यपुर, जुलाई 30 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी, लाकड़ी एवं हेवेन पंचायत के कई गांवों में थैलेसीमिया बीमारी के बढ़ते मामले की रोकथाम को लेकर भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने मंगलवार को उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह से मिल ज्ञापन सौंपा। गोराई ने बताया कि नीमडीह में कई बच्चें गंभीर रूप से थैलेसीमिया से पीड़ित हैं। इस बीमारी के वैज्ञानिक जांच कर रोकथाम की दिशा में ठोस पहल की जाए। इसके अलावे उन्होंने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के द्वारा किए जा रहे जानमाल के नुकसान को देखते हुए इसपर रोक लगाने किए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। गोराई ने एनएच-32 से कंगलाटांड़ तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत हो रहे 4.3 किमी अधूरे सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर भाजपा चांडिल मंडल अध्यक्ष प्रभा...