बस्ती, जून 10 -- बस्ती। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों में तकनीकी कौशल विकसित किया जाएगा। छात्रों को तकनीकी और रोजगार परक शिक्षा देने के लिए लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम के तहत जिले के कुल 40 स्कूलों का चयन कर लिया गया है। पहले चरण में चयनित स्कूलों में एक-एक तकनीकी अनुदेशकों की तैनाती किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यालयों को कौशल केन्द्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके प्रथम चरण में जिले के प्रत्येक ब्लॉक और नगर क्षेत्र से दो उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों का चयन किया गया है। इस तरह कुल 30 उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों को चयनित किया गया है। इसके साथ ही 10 पीएमश्री विद्यालयों का चयन किया गया है। जिले में कुल 40 विद्यालयों में एक अतिरिक्त कक्ष को आरक्षित किया गया है। जिसमें प्...