बागपत, मई 13 -- मई माह का पहला सप्ताह ही गुजरा है और दोपहर का पारा 38 डिग्री पार पहुंच चुका है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से बच्चे बीमार हो रहे हैं। बच्चों की सेहत पर डायरिया, बुखार के साथ पीलिया जैसी बीमारियों का हमला तेज हो गया है। अस्पतालों में बीमार बच्चों की लंबी कतार लग रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। इनमें अधिकांश बच्चे शामिल हो रहे है। जानकारों की माने तो मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ बुखार, डायरिया पहले से ही हमलावर हैं। वहीं भीषण गर्मी में दूषित खानपान बच्चों बच्चों की सेहत के लिए खतरा बन गया है। बीते 48 घंटे की ओपीडी में कई बच्चे इलाज कराने आ चुके हैं, जिनमें पीलिया के लक्षण मिले हैं। इनमें चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों के अनुसार सर्दियों की अपेक्ष...