प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 के तहत सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। पहले दिन लखनऊ से आए काउंसलर अबरार अहमद अब्बासी ने 'विद्यार्थियों में मूल्य और जीवन कौशल का विकास करना-जैसे तर्क करने और आलोचनात्मक होने की क्षमता विकसित करना' पर व्याख्यान दिया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के जीवन में मूल्य एवं कौशल विकास को विकसित करने के तरीके भी सीखे। शिक्षक यज्ञ लाल तिवारी ने स्वागत एवं प्रधानाचार्या डॉ. रविंदर पाल कौर बिरदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...