हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय 'एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025' शनिवार से शुरू हुई। मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर हिमांशु जोशी और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय खिलाड़ी पीपी शर्मा रहे। विद्यालय की संस्थापिका निरुपमा भट्ट तलवार, प्रबंधक तिलकराज तलवार, अध्यक्ष निरुपेन्द्र तलवार, मुस्कान तलवार, प्रधानाचार्या मीना सती, उप-प्रधानाचार्य एचएस बब्बर, एडवाइजर कृष्णा दत्त एवं एडमिनिस्ट्रेटर निशा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों का मार्चपास्ट अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। छात्रों ने पीटी ड्रिल, ईको राइज, रंगारंग नृत्य, कराटे एवं योग प्रस्तुतियों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 50 एवं 100 मीटर दौड़, स्केटिंग, प्राथमिक वर्ग क...