संतकबीरनगर, नवम्बर 15 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। विकास क्षेत्र पौली के माडल प्राथमिक विद्यालय बछईपुर में बाल दिवस पर शुक्रवार को बच्चों ने बाल मेला का आयोजन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने के मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर और बच्यों के साथ केक काट कर किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नौनिहाल बच्चों द्वारा आकर्षण बाल मेला लगा कर विभिन्न गतिविधि प्रस्तुत कर मन मोह लिया। माझा क्षेत्र की छिपी प्रतिभा को यहां के शिक्षकों ने निखारने का काम किया है। परिषदीय विद्यालय के बच्चे किसी कान्वेंट से काम नहीं है। प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि बाल मेला के आयोजन से बच्चो में उत्साह बढ़ने के साथ कुछ करने ...