बगहा, दिसम्बर 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करते हैं और उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। उन्होंने छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, अनुशासन को जीवन का आधार बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी। उक्त बाते ट्रैफिक डीएसपी आंतनु दत्ता ने रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर मंझरिया में दसवें वार्षिकोत्सव के दौरान कही। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में डिप्टी सेंट्रल इंटेलीजेंस अफसर सौरभ कुमार ने कहा कि आधुनिक शिक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा की मूल भावना, युवाओं की ऊर्जा और समाज के प्रति जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की पीढ़ी देश के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।विद्यालय के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य, आधुनिक नृत्य, देशभक्ति गीत, सामूहिक गान, योग-आसन प...