हरिद्वार, अप्रैल 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। जनता तथा सभी निजी विद्यालय प्रबंधों से अपील कर कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिये स्वस्थ्य और पोषित होना अति आवश्यक है। कहा कि चिन्ता का विषय यह है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-पांच (वर्ष 2019-21) के अनुसार राज्य में लगभग हर दूसरे बच्चे और किशोर-किशोरी में खून की कमी है। उन्होंने कहा कि अनीमिया की व्यापकता से बचाव व उपचार हेतु जनपद में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत समस्त विद्यालयों व आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरक गोलियाँ निःशुल्क खिलायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...