बहराइच, नवम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। मौसम बदलने व ठंड बढ़ने के साथ ही बच्चों में जकड़न व सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। पांच वर्ष के नीचे बच्चे निमोनिया की जद में आ रहे हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज सहित निजी अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ देखी जा रही है। अधिकांश बच्चों में खांसी, जकड़न व निमोनिया की शिकायत मिल रही है। डॉक्टर इलाज के साथ ही बचाव के उपाय बता रहे हैं। मौसम में हुए परिवर्तन के कारण पांच साल के कम बच्चों में जकड़न की समस्या बढ़ी है। इसके साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। मेडिकल कॉलेज में ऐसे मरीजों की लाइन लग रही है। मीडिया प्रभारी डॉ.अरविंद शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में बाल रोग विभाग की ओपीडी में करीब 200 बच्चे इलाज को पहुंच रहे हैं। अधिकांश बच्चों में निमोनिया की शिकायत मिल रही है। हालांकि बच्चों को ओपीडी से ह...