हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए राज्य में क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट आईपी, फिनाइलेफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड के 4 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को दिए जाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद यहां हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ ने दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया है। हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ के जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी एवं महामंत्री विकास वर्ग ने बताया कि कोल्ड्रिफ सिरप और अन्य दवाओं के भंडारण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने एवं समस्त औषधि निरीक्षकों को मेडिकल स्टोर में उक्त कंपनी की दवाओं एवं इसके कॉम्बिनेशन की खांसी की दवाओं की जांच के आदेश जारी कि...