गिरडीह, सितम्बर 1 -- डुमरी, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस रविवार को लायंस सेवा सदन इसरी बाजार सभागार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांत के सह मंत्री मनोज पोद्दार और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत के सह सेवा प्रमुख विनय कुमार एवं विहिप जिलाध्यक्ष राम किशोर शरण उपस्थित हुए। उपरोक्त अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम ओम के उच्चारण के बाद स्कूली बच्चियों के द्वारा अतिथियों के स्वागत गीत एवं भजन की प्रस्तुति दी गई। अपने संबोधन में प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने विहिप के 61वें स्थापना दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विहिप की स्थापना 1964 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को...