रांची, नवम्बर 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनियन क्लब एवं लाईब्रेरी के 161वें स्थापना दिवस का पांच दिवसीय समारोह रविवार को बच्चों व महिलाओं की खेल प्रतिस्पर्द्धाओं के साथ शुरू हुआ। क्लब परिसर में बच्चों के लिए तीन आयु वर्ग में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले वर्ष में 8 वर्ष तक के बच्चे थे, दूसरे वर्ग में 9 से 12 वर्ष और तीसरे वर्ग में 13 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने स्पून रेस, बकेट दी बॉल और गणित की प्रतिस्पर्द्धाओं में भाग लिया। वहीं, महिलाओं की प्रतिस्पर्द्धा में कोई भी आयुसीमा निर्धारित नहीं थी, इसमें हर आयुवर्ग की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, बकेट दी बॉल और आंखों पर पट्टी बांधकर बिंदी लगाने जैसी प्रतिस्पर्द्धाएं थीं। इन रोचक गतिविधियों में क्लब के अलावा अ...