जहानाबाद, नवम्बर 29 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खजूरी में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश कुमार सिंह ने की। बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि विद्यालय के अतिरिक्त बच्चों के भविष्य निर्माण में माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। क्योंकि बच्चे विद्यालय की अवधि के बाद अपने घर रहते हैं। जहां माता-पिता बच्चों को एक होनहार नागरिक बनाने के लिए प्रयास करते हैं। इन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि विद्यालय से जाने के बाद बच्चों पर सभी अभिभावक विशेष रूप से ध्यान दें। जो भी विद्यालय से होमवर्क दिया जाता है, उसे पूरा करवाकर तथा निश्चित समय पर बच्चों को तैयार कर विद्यालय भेज दें। सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार...