बरेली, सितम्बर 9 -- बरेली। वरिष्ठ संवाददाता मलेरिया संक्रमण का हमला बच्चों पर बढ़ रहा है। जिले में अब तक मिले संक्रमितों में 18 फीसदी से अधिक बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 साल से कम है। चिंताजनक बात यह है कि अधिकांश बच्चों के परिवार में पहले कोई सदस्य मलेरिया संक्रमित हो चुका है। ऐसे में इसकी आशंका अधिक है कि मलेरिया ट्रांसमिशन घर में ही हुआ। बारिश के बाद मलेरिया हमले का खतरा बढ़ जाता है और अगस्त-सितंबर माह सबसे अधिक संवेदनशील माना जाता है। बीते साल सितंबर माह में मलेरिया के 800 से अधिक केस मिले थे। इस साल अब तक 1660 मरीज मिल चुके हैं। सबसे बड़ी चिंताजनक बात है, बड़ी संख्या में पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों का मलेरिया संक्रमित होना। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिथरी में 45 बच्चे मलेरिया संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं मीरगंज में 42, भदपुरा ब...