बागपत, जून 4 -- गर्मी, उमस, बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी। मौसम का यह मिजाज बच्चों पर भारी पड़ रहा है। फ्लू के साथ तेज जुकाम, बदन दर्द और खांसी के मामले बढ़ गए हैं। 14 साल तक के बच्चे सर्वाधिक पीड़ित हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी में इस तरह के मामले अधिक संख्या में पहुंच रहे है। जिला अस्पताल हो या फिर निजी अस्पताल, इस समय हाईग्रेड फीवर, सिरदर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों में दर्द के साथ तेज जुकाम से पीड़ित मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे है। कुछ में उल्टी और दस्त की शिकायतें भी मिल रहीं है। बाल रोग विभाग की ओपीडी में भी बीमार बच्चों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। यहां 70 फीसदी बच्चों को यही दिक्कतें पाई गईं। यानि मौसम का असर बच्चों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। बच्चों में तेज बुखार के साथ उल्टी और दस्त के मामल...