प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के मीराभवन स्थित वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सोमवार को प्ले ग्रुप से कक्षा दो के बच्चों ने गर्मी की छुट्टी होने पर मौज-मस्ती की। स्कूल में 'समर सेलिब्रेशन डे के अवसर पर मस्ती के लिए बाथ टब भी लगाया गया था। स्कूल परिसर में चॉकलेटी हंसी के साथ खूब धमाल मचाया। आइसक्रीम, शरबत, जूस, और तरबूज जैसी मौसमी ठंडक से भरे स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद बच्चों ने चखा। अनिका,कुशाग्र, धैर्य, उर्वशी, प्रियांशी, शांभवी, साहस शौर्य, सात्विक, अमय, अनय, एंजेल, अभिराज, त्रियांश, तन्मय,अमरेंद्र प्रताप, अदिति, सूर्यांश, शिवांश, रिद्धिमा, अंशुमान, अथर्व, परी, शिव आदि नौनिहालों ने खूब मस्ती की। विद्यालय की निदेशिका अलका सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, सुनीता ने बच्चों की सुरक्षा में सहयोग करने वाले स्टाफ का आभार प्र...