बलिया, फरवरी 11 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा की। विभिन्न विद्यालयों में इसका लाइव प्रसारण दिखाया गया। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के बड़े से हॉल में एक साथ हजारों बच्चों ने इसमें सहभागिता की। इस दौरान विद्यार्थियों ने तनाव से मुक्ति का मंत्र लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि दबाव की परवाह किए बिना मेहनत करें। बच्चों के तनाव को कम करने में शिक्षकों की अहम भूमिका को भी रेखांकित किया। प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनने के बाद बच्चे खासा उत्साहित दिखे। नागाजी विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों ने प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी व अन्य शिक्षकों के साथ कार्यक्रम हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें किसी भी प्रेशर को झे...